मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ का सम्मेलन आज

ग्वालियर, 29 अक्टूबर। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्य समिति की बैठक एवं संभागीय सम्मेलन 30 अक्टूबर रविवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय के दत्तोपंत ठेगडी सभागार में 11 बजे से प्रारंभ होगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश पुरोहित ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रिय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि की आसंदी पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युन सिंह तोमर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया, महापौर डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार, विधायकद्वय डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, प्रवीन पाठक सहित मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय पदाधिकारी विराजमान रहेंगे। कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न होगा। पहले सत्र में 11 बजे से संभागीय सम्मेलन होगा। इस मौके पर ग्वालियर व चंबल संभाग के सभी जिलों से चयनित किए गए चुनिंदा पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा। तीन बजे लंच के बाद प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक होगी। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी पत्रकार साथियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।