भिण्ड, 28 अक्टूबर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर सफाई दरोगा नगर पालिका परिषद भिण्ड सौरभ राजौरिया का 10 दिवस का वेतन काटा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारीभिण्ड ने बताया कि वार्ड क्र.21 के पार्षद मनोज सिंह राजावत (जीवन) द्वारा की गई शिकायत पर मैंने गुरुवार को वार्ड का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण में निरीक्षण में आप अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए। आपके द्वारा अपने कर्तव्य का पालन न करने से निरीक्षण व पर्यवेक्षण के अभाव में इस वार्ड में लगे हुए सफाई संरक्षकों द्वारा अपना काम अधूरा करके समय से पूर्व घर चले जाने व मनमाने ढंग से कार्य करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिला है, जिससे वार्ड में समुचित सफाई न होने से वार्ड वासियों द्वारा भी अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। आपके द्वारा कर्तव्य के प्रति निरंतर लापरवाही वरतने के कारण माह नवंबर के वेतन देयक से 10 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाई कर दण्डित किया गया है। भविष्य में इसी कृत्य की पुनरावृत्ति पाए जाने पर आपको निलंबित करने की कार्रवाई प्रस्तावित कर विभागीय जांच प्रचलित कर विधिवत दीर्घ शास्ति अधिरोपित करने की कार्रवाई कर दण्डित करने का निर्णय लिया जाएगा। जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।