कार्य में लापरवाही पर तीन सफाई संरक्षक निलंबित

भिण्ड, 28 अक्टूबर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर सफाई संरक्षक नंदोबाई पत्नी कमलेश, छोटीसुख्खो पत्नी रमेश एवं राजकुमार पुत्र रामप्रसाद विनियमित सफाई संरक्षक नगर पालिका परिषद् भिण्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड ने बताया कि वार्ड क्र.21 के निवासियों द्वारा की गई शिकायत के तारतम्य में सत्यापन हेतु शुक्रवार को वार्ड क्र.21 का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में आप कर्तव्य पर उपस्थित नहीं पाए गए। साथ ही वार्ड वासियों ने भी आपकी सफाई संरक्षकों द्वारा अपना काम अधूरा करके समय से पूर्व घर चले जाने व मनमाने ढंग से कार्य करने की प्रवृत्ति का आदी होना बताया। उक्त लापरवाही पर आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित अवधि में आप सभी का मुख्यालय फायर बिग्रेड स्टेशन मेला ग्राउण्ड भिण्ड में नियत किया गया है। निलंबित अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।