भिण्ड, 28 अक्टूबर। भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत लहार, भिण्ड, मेहगांव, रौन, अटेर, गोहद में द्वितीय शिविरों का आयोजन विशेष अभियान के अंतर्गत 29 अक्टूबर को किया जाएगा
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जनपद भिण्ड क्षेत्रांतर्गत द्वितीय शिविर ग्राम ऊमरी, टेहनगुर, बिल्होरा, रछेड़ी, बरही, दीनपुरा, नयागांव, परसोना, नुन्हाटा, जनपद पंचायत लहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम जगनपुरा, मसेरन, छिपावली नं.दो, जलालपुरा, लिलवारी, बड़ागांव नं.दो, ररुआ नं.दो, लालपुरा, जनपद पंचायत मेहगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम आरोली, प्रतापपुरा, मेहदोली, सिकरौदा, सुनारपुरा, विजयपुरा, गोना हरदासपुरा, कोंहार, पतलोखरी, भारौलीकलां, आंतो, कनाथर, गितौर, जनपद पंचायत अटेर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाली, कनेरा, जारी, जौरी ब्राह्मण, परियाया, जमसारा, कोषण, जनपद पंचायत गोहद क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोनपुरा, खरौआ, बरौली, देहगांव के पंचायत भवन/ सामुदायिक भवन/ शासकीय भवनों में द्वितीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।