भिण्ड, 28 अक्टूबर। सभी कार्यालय विभाग प्रमुखों से उनके यहां पदस्थ शासकीय सेवकों की जानकारी तीन दिवस में जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की ई-मेल पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर एवं सचिव जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी भिण्ड डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि वर्तमान समय में कार्यालयीन एवं व्यक्तिगत कार्यों के निष्पादन में इंटरनेट एवं मोबाइल के प्रयोग में निरंतर वृद्धि हो रही है। साथ ही इन तकनीकी माध्यमों की संख्या में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। दिन-प्रतिदिन साइबर अपराधों में वृद्धि एवं उसके दुष्परिणामों को दृष्टिगत रखते हुए उससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डालने के लिए जिले के समस्त विभागों में पदस्थ शासकीय अधिकारियों/ कर्मचारियों हेतु ‘साइबर सुरक्षा जागरुकता’ विषय पर अल्प अवधि के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है। जिसमें शासन द्वारा जिले हेतु माह दिसंबर 2022 तक लगभग 1500-2000 प्रतिभागियों को जागरुकता प्रदाय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु जिले के समस्त विभागों में पदस्थ शासकीय सेवकों की जानकारी की आवश्यकता है।