भिण्ड, 26 अक्टूबर। मेहगांव नगर के हृदय स्थल सरस्वती प्रांगण के सामने श्री रामलीला मैदान में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार के कर कमलों द्वारा बुधवार को श्री गणेश पूजन के साथ श्री रामलीला का विधिवत शुभारंभ हुआ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष दंदरौआ सरकार श्री रामदास जी महाराज ने बताया कि इस रामलीला का आरंभ हुए इस वर्ष 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसलिए रामलीला का यह शताब्दी वर्ष है। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम हम भगवान गणेश का पूजन करते हैं, क्योंकि भगवान गणेश हमारी सभी विघ्न बाधाओं को दूर करते हैं। उन्होंने इस नाते सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से आग्रह किया कि हम सबको रामलीला का दर्शन करना चाहिए, क्योंकि रामलीला के दर्शन का अपना विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि रामलीला के दर्शन से नाम रूप गुण और यह रामलीला स्थल प्रभु का पावन धाम माना जाता है। अत: हमें चारों बातें स्वत: प्राप्त हो जाती हैं। दंदरौआ सरकार ने उपस्थित भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया और प्रतिदिन रामलीला का दर्शन करने का आग्रह किया।
मेहगांव नगर में यह रामलीला विगत 100 वर्षों से चल रही है, जिसका हम शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। 27 अक्टूबर गुरुवार को नारद मोह की रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसलिए सभी धर्म प्रेमी बंधु इस लीला का दर्शन करें और धर्म लाभ लें। इस अवसर पर रामलीला समिति के सभी सदस्य, रामलीला के पात्र एवं पत्रकार बंधु तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने महाराजश्री से आशीष लिया।