हिन्दी-उर्दू साहित्य संगम की विचार गोष्ठी आयोजित 

भिण्ड, 26 अक्टूबर। दीपावली के सुअवसर पर मौ नगर में हिन्दी उर्दू साहित्य संगम संस्था की ओर से विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मौ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव, पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष राजीव कौशिक, जनाब अब्दुल भाई, जनाब खलील अहमद, राजाराम यादव, जनाब अताउल्लाह खान, नियामतउल्ला खान, इसरार खान, आमीन खान, श्रीकृष्ण यादव आदि कवियों ने अपनी काव्य पंक्तियां पढ़ी तो उस समय ऐसा लगा कि इस देश में सब कुछ खत्म नहीं हो गया। आज भी बहुत कुछ जिंदा है। इसीलिए क्योंकि इन लघु काव्य पंक्तियों में जो संदेश छिपे थे। वह इस देश को बचाने, भाईचारे को मजबूत करने, देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने एवं हर रंग की सांप्रदायिकता को नकार कर एक नए भारत को बनाने की आहट और संकल्प था। यह एक छोटा सा वैचारिक कार्यक्रम बड़े बड़े भीड़ वाले कार्यक्रमों से इसलिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसमें जो साथी खासकर युवा साथी मौजूद थे। उनका चेहरा आत्मविश्वास से भरा हुआ था और कह रहा था कि कुछ लोग देश तोडऩे का काम करेंगे तो हम देश को जोडऩे का काम करेंगे। कुछ लोग नफरत फैलाएंगे तो हम लोग प्यार मोहब्बत का पैगाम लेकर भाईचारा और अमन कायम करने के लिए काम करेंगे।