भिण्ड, 26 अक्टूबर। जिले की नगर परिषद अकोड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन 30 अक्टूबर रविवार को किया जाएगा।
जानकारी देते हुए शिविर संयोजक जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल भिण्ड के संचालक प्रमोद शर्मा ने बताया कि पं. छक्कीलाल शिक्षा प्रसार एवं समाजसेवा समिति के सहयोग से रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकोड़ा में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 30 अक्टूबर रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा। मरीजों से अपने आधारकार्ड की फोटो कॉपी एवं मोबाइल नंबर साथ लाने के लिए कहा गया है। परीक्षण उपरांत चिन्हित मरीजों का मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर में नि:शुल्क किया जाएगा। ऑपरेशन हेतु मरीजों का आना-जाना, रहने एवं खाने की व्यवस्था, काला चश्मा एवं दवाइयां आदि की सुविधाएं नि:शुल्क प्रदाय की जाएंगी।