भिण्ड, 25 अक्टूबर। भिण्ड जिले में दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार को हुए सूर्यग्रहण का नजारा लोगों ने देखा। यहां लोग शाम चार बजे से सूर्यग्रहण शुरू होते ही अपने-अपने घरों की छतों पर नजर आए। साथ ही सन ग्लासिस के माध्यम से सूर्य ग्रहण का नजारा देखा। जब सूर्यग्रहण अपने पूर्ण सबाब पर आया तो कुछ युवकों ने खुशी जाहिर करते हुए पटाखे भी फोड़े। जिससे वातावरण पटाखों की ध्वनि से गुंजायमान हो गया। ज्ञातव्य रहे कि इससे पूर्व दीपावली के अवसर पर सन् 1995 में यानि 27 साल पहले सूर्य ग्रहण पड़ा था।
मन्दिरों के बंद रहे कपाट
दीपावली के दूसरे दिन आमवस्या पर सूर्य ग्रहण पडऩे के कारण जिलेभर के मन्दिरों के कपाट बंद रहे। देर शाम को सूर्य ग्रहण का सूतक खत्म होने के बाद मन्दिरों के कपाट खोले गए, तब लोगों भगवान के दर्शन किए।
आज होगी गोवर्धन पूजा, कल मनेगी भाईदूज
ज्योतिषाचार्य पं. कौशलेन्द्र मिश्रा के अनुसार इस साल मंगलवार को सूर्य ग्रहण रहा, इसलिए दीपावाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा न होकर, दूसरे दिन 26 अक्टूबर बुधवार को होगी। ऐसे ही भाई दूज भी तीसरे दिन 27 अक्टूबर गुरुवार को मनाई जाएगी।