भिण्ड, 25 अक्टूबर। दीपावली के पावन पर्व पर गायों के प्रिय मुरली मनोहर बाल गोपाल ठाकुर जी को वरिष्ठ समाजसेवी नाथूराम अग्रवाल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर विराजमान किया गया। जिसके पश्चात नगर पालिका अधिकारी सतीश कुमार दुबे ने ठाकुर जी को सिर पर रखकर श्रीकृष्ण-रामधुन के साथ पूरी गौशाला की परिक्रमा करवाई।
गौसेवकों का कहना है कि गोहद नगर को छोटा वृन्दावन धाम कहा जाता है। यहां पर भगवान श्रीकृष्ण की गायों के चराने की हद थी, इसलिए इसका नाम गोहद पड़ा। परंतु वर्तमान में उसी गोपाल के गोहद में लम्पी वायरस बुरी तरह फैल चुका है एवं अनेकों बाल गोपाल की गईयां हमारा साथ छोड़कर चली गईं, ऐसे में गोहद आइशोलेशन सेंटर में भी अनेकों गौवंश स्वस्थ हुए हैं, परंतु लम्पी वायरस अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसीलिए गौसेवकों ने आइशोलेसन सेंटर में बाल गोपाल को विराजमान किया और उनसे प्रार्थना की कि इस दीपावली के साथ इस भयंकर महामारी को भी समाप्त कर हमारी गौ माता की रक्षा करो।
इस मौके पर नगर पालिका अधिकारी सतीश कुमार दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी नाथूराम अग्रवाल, रामदास भटनागर, श्रीगणेश दीक्षित, सौरभ मुद्गल, मंदीप गुर्जर, जितिन तोमर, अरुण गुर्जर, अमन श्रीवास, लवकुश गुर्जर एवं अन्य गौसेवक उपस्थित रहे।