भिण्ड, 22 सितम्बर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत प्रथम शिविर तीन अक्टूबर को एवं द्वितीय शिविर 31 अक्टूबर को नगरीय निकायों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्र.आठ आरटीओ कार्यालय, वार्ड क्र.16 योगाश्रम परिसर, वार्ड क्र.24 जामना रोड एमबीके स्कूल के सामने ग्राउण्ड में, वार्ड क्र.32 महावीर गंज मस्जिद के पास, नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड क्र.आठ कालीमाता मन्दिर, नगर परिषद मेहगांव के वार्ड क्र.आठ अस्पताल परिसर मौ रोड, नगर परिषद गोरमी के वार्ड क्र.आठ में शंकरजी मन्दिर के पास, नगर परिषद मिहोना के वार्ड क्र.आठ में कन्या मावि शाला, नगर परिषद फूफ के वार्ड क्र.आठ शासकीय खाद गोदम पर, नगर परिषद रौन के वार्ड क्र.आठ जैतपुरा रोड, नगर परिषद मौ के वार्ड क्र.आठ पुरानी नगर परिषद, नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.आठ सामुदायिक भवन लहचूरा का पुरा, नगर परिषद आलमपुर के वार्ड क्र.आठ शामावि पूर्वी भाग, नगर परिषद अकोडा के वार्ड क्र.आठ में कांकर थोक शंकरजी के मन्दिर के पास में शिविर लगेगी। इसी प्रकार नगर परिषद दबोह के वार्ड क्र.आठ में प्रथम शिविर छह अक्टूबर को एवं द्वितीय शिविर 31 अक्टूबर को शास्त्री नगर में लगेगी।