मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान तहत जिले की नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों में लगेंगे शिविर

भिण्ड, 21 सितम्बर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत प्रथम शिविर 30 सितंबर को एवं द्वितीय शिविर 29 अक्टूबर को नगरीय निकायों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्र.सात गांधी नगर गली नं.चार, वार्ड क्र.15 बाल भवन स्कूल के पास, वार्ड क.23 जंतूबाबा की बगिया, वार्ड क्र.31 श्यामसुंदर के बाड़े के सामने नाला का निकारा, वार्ड क्र.39 शिवउत्सव वाटिका, नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड क्र.सात कारसदेव चबूतरा, वार्ड क्र.15 सिद्धेश्वरी मन्दिर, नगर परिषद मेहगांव के वार्ड क्र.सात आंगनबाड़ी केन्द्र, वार्ड क्र.15 रुअरिया बाबा मन्दिर परिसर, नगर परिषद गोरमी के वार्ड क्र.सात में कन्या प्रावि, वार्ड क्र.15 हनुमान मन्दिर के पास, नगर परिषद मिहोना के वार्ड क्र.सात में कन्या मावि शाला, वार्ड क्र.15 मस्जिद के सामने, नगर परिषद फूफ के वार्ड क्र.सात में चौधरयाने चबूतरे पर, वार्ड क्र.15 शाप्रावि बक्शीपुरा, नगर परिषद रौन के वार्ड क्र.सात रामजानकी मोहल्ला, वार्ड क्र.15 जगन्नाथपुरा, नगर परिषद मौ के वार्ड क्र.सात में श्री दिगंबर जैन मन्दिर विद्यालय, वार्ड क्र.15 आंगनबाड़ी केन्द्र, नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.सात सामुदायिक भवन लहचूरा का पुरा, वार्ड क्र.15 में माता मन्दिर के पास, नगर परिषद दबोह के वार्ड क्र.सात संजय नगर, वार्ड क्र.15 पं. दीनदयाल नगर, नगर परिषद आलमपुर के वार्ड क्र.सात में शा. कन्या प्रावि, वार्ड क्र.15 में शाप्रावि रजरापुरा, नगर परिषद अकोड़ा के वार्ड क्र.सात में आदित्य भदौरिया के मकान के पास मैदान एवं वार्ड क्र.15 में चौधरी थोक मैदान में शिविर लगेंगे।