भिण्ड, 21 सितम्बर। अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कमनुपरा में कच्चे रोड पर दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने भिड़न्त में एक बाईक सवार युवक की मौक पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शिवराज पुत्र गंगासिंह उम्र 45 साल निवासी ग्राम कमनपुरा ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह उसका चचेरा भाई गजेन्द्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह सोलंकी उम्र 40 साल अपनी प्लेटीना मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी गांव के कच्चे रोड पर सामने से आ रही मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एल.4661 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए गजेन्द्र की बाईक में टक्कर मार दी, जिससे गजेन्द्र की मौके पर मौत हो गई।