सर्प के काटने से किशोरी की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 21 सितम्बर। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामकिशन सिंह का पुरा हर्राजपुरा निवासी एक किशोरी की सर्प के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र जसवंत नरवरिया निवासी रामकिशन सिंह का पुरा हर्राजपुरा थाना बरोही ने मंगलवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहिन पूजा नरवरिया गांव में रहने वाले जर्दान सिंह के घर कटोरी देने के लिए जा रही थी, तभी घर के बाहर किसी जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजन उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिण्ड लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संदिग्ध परिस्थिति में किशोर की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सदारीपुरा में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रूपसिंह पुत्र पारस जाटव निवासी ग्राम सदारीपुरा ने पुलिस को सूचना दी कि गत 18 सितंबर को गांव में रहने वाले जयसिंह पुत्र रामनरेश जाटव उम्र 16 साल की अज्ञात कारणों के चलते संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।