घर में घुसकर बृद्ध महिला का गला दबाकर कान के बाला खीचे

भिण्ड, 09 सितम्बर। गत 14 अगस्त को लड़की की हत्या व करोड़ों रुपए की डकैती के बाद गोहद में चोरी व लूट की घटनाओं में बेतहाशा बृद्धि हो रही है। पुलिस अपने मुह भले ही मियां मिट्ठू बन रही हो, लेकिन गोहद में अपराध पर अंकुश लगाने में असफल है। शुक्रवार को दोपहर दो बजे इन्द्रदेव गोहद में अपनी कृपा बरसा रहे थे, तभी मुंह में साफी बांधकर अज्ञात बदमाश ने नगर पालिका कार्यालय के पीछे निवास करने वाले नरेश पुत्र मोतीलाल गुप्ता के घर में प्रवेश किया और बृद्ध महिला का गला दबाकर कान के बाला खींचे, लेकिन आहट सुनकर भाग गया। बदमाश संख्या में कितने थे भागने में वाहन था या नहीं, इसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
फरियादी नरेश पुत्र मोतीलाल गुप्ता ने गोहद पुलिस को बताया कि मेरी मां श्रीमती नारायणी देवी घर पर आगे के कमरे में थीं तथा अंदर मेरी बहू लीलावती थी, तभी यह घटना घटित हुई। बदमाश ने कान के बाला खींचे जिससे कान लहूलुहान हो गया। मेरी मां के द्वारा चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए। पीडि़ता भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश गुप्ता की मां है।