सब स्टेशन पर काम करते समय लाईनमेन को लगा करंट, हालत गंभीर में ग्वालियर रैफर

भिण्ड, 09 सितम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत हरीराम की कुईया विद्युत सब स्टेशन पर काम करते समय 11 केव्ही की लाईन पर काम करते समय लाईनमेन को करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु ग्वालियर रैफर किया गया है। घटना सुबह करीब सात बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कि हरिराम की कुइया सब स्टेशन पर लाईनमेन राघवेन्द्र सिंह तोमर को 11 केव्ही की लाइन पर काम करते समय करंट लग गया। चश्मदीद लोगों ने बताया कि राघवेन्द्र करंट लगने के बाद बुरी तरह तड़प रहा था, लाईन को चालू और बंद करने वाला ऑपरेटर वहां से भाग निकला। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने राघवेन्द्र को तड़पता हुए उठाया और बिजली कर्मचारियों को फोन किया। तब जाकर बिजली विभाग के जेई अमित आशीष मौके पर पहुंचे और लाइनमैन राघवेन्द्र को उपचार हेतु तुरंत ग्वालियर ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारी डी गगन शर्मा का कहना है कि में लाइनमैन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत के बारे में अभी कुछ नहीं बता सकता हूं, जिसकी किसी भी लापरवाही होगी, जांच के बाद उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।