खाद की बोरी के लिए घण्टों कतार में खड़ी रहती हैं बहू-बेटी, माता-बहनें : चौ. राकेश सिंह

भिण्ड, 30 अगस्त। प्रदेश की भाजपा सरकार पर खाद संकट को लेकर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता पूर्वमंत्री चौ. राकेश सिंह ने कहा है कि प्रदेश में कई सरकारें आईं, कई सरकारें गईं। परंतु प्रदेश में ऐसी तस्वीर पहली बार बन रही है। जहां बहू-बेटी, माता-बहनें खाद की बोरी के लिए कतार में घण्टों खड़ी रहती है।
पूर्वमंत्री चौ. राकेश सिंह ने रसायनिक खाद को लेकर जारी बयान में प्रदेश की शिवराज सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि बताएं यह सुशासन है या कुशासन? उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की, इससे पहले कई सरकारें आईं गई। परंतु आज तक किसी भी सरकार में बहू-बेटियों को खाद के लिए सड़क पर आकर कतार में खड़े होकर धक्के नहीं खाने पड़े। परंतु पहली बार ऐसा होता दिख रहा है। केन्द्र व प्रदेश की बीजेपी सरकारें किसानों की मददगार होने का दावा ठोकती हैं, परंतु जो सरकार किसानों को समय रहते खाद-बीज न दे सके। खाद के लिए किसानों को लाठी मिले। ये सब सरकार के दौहरे चेहरे को सीधे तौर पर उजागर करती है।