जिपं अध्यक्ष ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से दिल्ली में की मुलाकात

भिण्ड, 30 अगस्त। भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जिला सहकारी बैंक भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया एवं उनकी पुत्रबधु जिला पंचायत भिण्ड की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कामना सुनील सिंह भदौरिया दिल्ली में आत्मीय भेंट की। सिंधिया ने भिण्ड जिले की नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सुनील सिंह भदौरिया को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. मुकेश सिंह, पूर्व सांसद अशोक अर्गल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे, मेहगांव के पूर्व जनपद अध्यक्ष सुनील सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहे।