भिण्ड, 30 अगस्त। वर्षात के दिनों में शाम ढलते ही मुख्य सड़क मार्ग पर बीचो बीच रात भर बैठने वाला गौ वंश आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहा हैं। सुबह जब लोग अपने घरों से टहलने, घूमने के लिए निकलते हैं तो सड़क पर अनेक गायें घायल हालत में मिलती हैं। अक्सर देखने में आ रहा है कि ये गाये आवारा न होकर ज्यादातर पालतू होती हैं, जिन्हें गौ पालक दूध निकालने के बाद सुबह-शाम सड़क पर ढील जाते हैं। पालतू गौ वंश को अपने घरों में बांधने की मौ नप सीएमओ अमजद गनी की हिदायत भी बेअसर साबित हुई है। स्थिति यह है कि रोजाना दर्जनों गौवंश बड़े वाहनों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। इन घायल जानवरों के इलाज मौ नगर के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सम्हाल रखा है। उनकी टीम को जैसी ही दुर्घटना के शिकार घायल गौ वंश की सूचना मिलती है, उनकी टोली तत्काल मेडिसन लेकर पशु चिकित्सक को साथ लेकर उपचार के लिए पहुंचती है। उनके इस कार्य की चौतरफा सराहना हो रही है।
ये हैं टीम के सदस्य
प्रखण्ड मंत्री राजू मिश्रा, प्रखण्ड अध्यक्ष अतुल राजपूत, प्रखण्ड उपाध्यक्ष रिंकू यादव, गौरक्षा प्रमुख अंकित यादव, प्रचार-प्रसार प्रमुख दीपक यादव, संयोजकआकाश कुशवाहा, धर्म प्रचार प्रमुख महेश कुशवाहा, सह संयोजक सतीश परिहार, सेवा प्रमुख मोहित यादव, उमाशंकर कुशवाहा, गौ रक्षा प्रमुख सत्तू सोनी, सूचना प्रमुख पवन राठौर, परशुराम कुशवाहा, सनी शिवहरे, गिर्राज राठौर, रवि कुशवाह, रमाशंकर कुशवाह, देवेन्द्र कुशवाहा, अंकित यादव, अजय परिहार, करतार सिंह, रामअवतार राजपूत, हरिकिशन कुशवाहा, श्याम सुंदर यादव, राजकुमार गुर्जर, रतन यादव एवं समस्त बजरंग दल कार्यकर्ता प्रखण्ड मौ।