दंदरौआ धाम में बुढ़वा मंगल मेले की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित

कलेक्टर और एसपी ने दंदरौआ महंत से चर्चा कर व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों का दिए निर्देश

भिण्ड, 29 अगस्त। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम परिसर में आगामी छह सितंबर को बुढ़वा मंगल पर दंदरौआ में लक्खी मेले आयोजन के संबंध में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज के सानिध्य एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए बिजली, पानी, रोड पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं और मेहगांव नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इससे पहले सभी अधिकारियों एवं बैठक में पहुंचे समाजसेवियों ने डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन कर महंत रामदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में श्रृद्धालुओं को दर्शन कराए जाने एवं पुलिस कर्मियों को मन्दिर परिसर एवं आस-पास के इलाके में तैनात किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी और एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार, एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर को यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और पार्किंग के निर्देश दिए एवं बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए सुरक्षा एवं बैरीगेट्स, भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने, दंदरौआ मन्दिर परिसर के मुख्य गेट से बैरीगेट्स लगाकर श्रृद्धालुओं को व्यवस्थित दर्शन कराने के भी निर्देश दिए।
यातायात व्यवस्था के तहत मन्दिर पहुंचने के लिए तीन पहुंच मार्ग बनाए गए है, इनमें मौ की ओर से आने वाले घमूरी, मेहगांव की ओर से आने वाले चिरौल तथा गोहद इलाके से आने वाले मडऱौली की ओर से मन्दिर पहुंचेंगे। यातायात में परेशानी नहीं आए इस दृष्टि से उक्त गांवों पर ही चार पहिया वाहन रोके जाएंगे, जहां से श्रृद्धालु पैदल मन्दिर परिसर तक पहुंचेंगे। इस मौके पर कोपरेटिब बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, समाजसेवी अशोक भारद्वाज, समाजसेवी महेश मुदगल, रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर भारद्वाज, नरसी दद्दा, थाना प्रभारी रामबाबू यादव, मौ थाना प्रभारी संजीव तिवारी, थाना प्रभारी लहार शिवसिंह यादव, थाना प्रभारी गोरमी सुरेश शर्मा, थाना प्रभारी अमायन सुनील सिकरवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।