भिण्ड, 28 अगस्त। दंदरौआ धाम परिसर में महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज के सानिध्य में रविवार को 51 कलश की कलश यात्रा एवं श्रीगणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। यह दिव्य श्रीमद् भागवत कथा नवान्ह पारायण चार सितंबर रविवार तक चलेगी। जिसका वाचन श्रीधाम वृंदावन के भागवताचार्य पं. सुरेश चंद्र शास्त्री महाराज द्वारा किया जा रहा है। कथा पारीक्षत श्रीमती मीरा-केशव नीखरा हैं। आयोजक डॉ. रजनीश नीखरा ने क्षेत्र के धर्म प्रेमियों से कथा का रसपान करने का आह्वान किया है। इस मौके पर रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, पं. श्याम बिहारी दुबे,मिच्चू बाबा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
175 लोगों ने की दंदरौआ धाम परिसर की सफाई
जय दंदरौआ धिरौना सरकार सेवा समिति मुरैना द्वारा रविवार को दंदरौआधाम में लगभग 175 लोगों के साथ मंन्दिर की सफाई कार्य किया। जिसमें अंबाह, पोरसा, मुरैना और ग्वालियर के श्रृद्धालु शामिल हैं। सभी श्रृद्धालु डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज से आशीर्वाद लेकर सभी अपने अपने कार्य में लग जाते हैं। उनके साथी बनवारी व्यास ने बताया कि महीने के आखिरी रविवार को दंदरौआधाम आकर हम सफाई कार्य करते हैं, श्रमदान करते हैं, हम सभी की आस्था डॉक्टर हनुमान जी से कई वर्षों से जुड़ी है। मन्दिर की साफ सफाई के लिए सरकारी कर्मचारी से लेकर प्रत्येक व्यक्ति श्रमदान करता है। समिति द्वारा पाउडर, ब्रुश ,लाईट और सभी व्यवस्था करके श्रृद्धा भाव से मन्दिर के गर्भगृह एवं मन्दिर प्रांगण के साथ-साथ महाराज जी का कक्ष और मन्दिर परिसर में सभी जगह साफ-सफाई करते हैं।