न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ ने विधायक को सौंपा स्मरण पत्र
भिण्ड, 28 अगस्त। न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के तत्वावधान में गत दो वर्षों से लगातार अपने-अपने जिलों में विधायकों को पुरानी पेंशन बहाली कराने हेतु ज्ञापन दिया जा रहा है। इसी क्रम में 2005 के बाद नियुक्त सभी विभागों के शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी जिन्हें पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा, उन्होंने एकत्रित होकर भिण्ड विधायक संजीव सिंह संजीव को पुन: ज्ञापन स्मरण पत्र दिया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता गिर्राज सिंह भदौरिया ने कहा कि जब मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल हो सकती है, तो हमारे मप्र में क्यों नहीं। जिलाध्यक्ष गगन शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है, जबकि नई एनपीएस आधारित पेंशन बाजार पर आधारित है, इसका कोई भरोसा नहीं।
विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि पिछला सत्र छोटा था एवं जल्दी स्थगित हो गया। इस कारण से हम आपकी बात नहीं रख पाए। इस बार मानसून सत्र पांच दिन का होगा, पुरानी पेंशन बहाली कराने हेतु हम आपकी बात अवश्य रखेंगे। ज्ञापन में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भागीदारी की। सबकी केवल एक सूत्रीय मांग रही कि बाजार पर आधारित पेंशन एनपीएस को बंद किया जाए एवं भरोसेमंद विश्वसनीय पुरानी पेंशन ओपीएस बहाल किया जाए।
इस अवसर पर संघ के प्रांतीय प्रवक्ता गिरिराज सिंह भदौरिया, संभागीय अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह सेंगर, जिलाध्यक्ष गगन शर्मा, महिला अध्यक्ष ऊषा दीक्षित, संरक्षक संतोष यादव, जिला संरक्षक अशोक चौहान, जिला सचिव मुकेश राठौर, जिला सह सचिव मयंक खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष राजस्व प्रकोष्ठ राघवेन्द्र सिंह तोमर, जिलेदार सिंह पटवारी, विनीत राजौरिया, कृष्णवीर सिंह, बदन सिंह बघेल, गीतेन्द्र सिंह, पंकज जयंत, दिलीप सिंह कुशवाह, उमंग सक्सेना, प्रियश शर्मा, शंभूसिंह कुशवाह, आलोक सिंह भदौरिया, ब्रह्मानंद दिवाकर, मनीष यादव श्रीमती शुभम राजावत, क्षमा मिश्रा, प्रभा मिश्रा, आशीष उपाध्याय, धीरेश दुबे, रवि भदौरिया, यदुवीर सिंह यादव, अशोक सोनी, विनीत दुबे, महावीर शाक्य, मनीष जोशी, सत्यम राजावत एवं बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।