मनीष विद्यापीठ लहार में मटकी फोड़ एवं सबसे सुंदर राधा-कृष्ण प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 28 अगस्त। स्व. पं. दयाराम महते शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित मनीष विद्यापीठ स्कूल पुरानी गल्ला मण्डी रोड में शानदार शिक्षा के अलावा हमारे भारतीय उत्सव को भी बड़ी ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाते हैं। इसी क्रम में विद्यालय में शनिवार को मटकी फोड़ एवं सबसे सुंदर राधा-कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण बनकर आए, जो कि बड़े ही मनमोहक लग रहे थे।
प्रतियोगिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय गहोई महासभा के मंत्री संतोष गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भागवताचार्य सत्यप्रकाश गौड़, विशिष्ट अतिथि भागवताचार्य कृष्णकांत शास्त्री एवं जवाहरलाल गुप्ता के अलावा विद्यालय समिति की अध्यक्ष श्रीमती रामकुमारी महेश महते विशेष रूप से उपस्थित रहीं। जिनका विद्यालय समिति के सचिव एडवोकेट सुमित महते ने माल्यार्पण एवं श्रीफल और शाल से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका निशा अग्रवाल ने किया।


मनीष विद्यापीठ में आयोजित हुए राधा-कृष्ण सज्जा एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बहुत सारे बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता की दो श्रेणियां रखी गई। प्रथम श्रेणी नर्सरी से यूकेजी कक्षा तक रही, इसमें पहले स्थान पर कृष्ण बने आयुष सेंगर नर्सरी कक्षा से, दूसरे स्थान पर आदर्श शुक्ला यूकेजी कक्षा से, तीसरे स्थान पर विश्वजीत शिवहरे एलकेजी कक्षा से रहे। इसी श्रेणी में राधा बनीं काव्या यूकेजी कक्षा से पहले स्थान पर, आरोही टांक एलकेजी कक्षा से दूसरे स्थान पर, सुप्रिया गुप्ता यूकेजी कक्षा से तीसरे स्थान पर रहीं। दूसरी श्रेणी जोकि कक्षा एक से कक्षा तीन तक रखी गई, इसमें कृष्ण बने पहले स्थान पर सिद्ध सोनी कक्षा एक से, दूसरे स्थान पर मयंक बुधौलिया कक्षा दो से, तीसरे स्थान पर कार्तिक द्विवेदी कक्षा तीन से रहे। इसी क्रम में राधा बनीं पहले स्थान कक्षा तीन से आरोही त्रिपाठी, दूसरे स्थान पर रितिका राजावत कक्षा एक से और तीसरे स्थान पर कृतिका राजावत कक्षा दो से रहीं। विद्यालय द्वारा सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
अब दूसरी नीचे मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई, इसमें बच्चों की आंखों पर पट्टी बांधकर एक निश्चित स्थान पर मटकी रखकर मटकी फोडऩे का आयोजन हुआ। जिसमें बहुत सारे बच्चों ने भाग लिया। इनमें से कुछ बच्चों ने मटकी फोड़ी जिनमें- दानिश पठान तीसरी कक्षा, युग राजौरिया कक्षा चार, देव अग्रवाल कक्षा चार, खुशबू बरसेना कक्षा चार, कामाक्षी द्विवेदी कक्षा चार, शौर्य राजावत कक्षा चार, हर्ष गुप्ता कक्षा चार, लावण्या द्विवेदी कक्षा चार, वैष्णवी धाकड़ कक्षा चार, शिव त्रिपाठी कक्षा चार एवं सोनाक्षी विश्वकर्मा कक्षा पांच से इन सभी मटकी फोडऩे वाले विजेताओं को विद्यालय की ओर से 200-200 रुपए नगद पुरस्कार के रूप में दिए गए।
अगले क्रम में ऊपर वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों द्वारा भाग लेने वाले छह समूह- श्याम सुंदर ग्रुप, राधारानी ग्रुप, बांके बिहारी ग्रुप, माखन चोर ग्रुप, गोपाला ग्रुप और गोविंदा ग्रुप थे। इनमें से श्याम सुंदर ग्रुप ने 17 सेकेंड में, गोपाला ग्रुप ने 23 सकेंड में, गोविन्दा ग्रुप ने 42 सेकेंड में, बांके बिहारी ग्रुप में 50 सेकेंड में, राधारानी ग्रुप ने 55 सेकेंड में और माखन चोर ग्रुप ने 90 सेकेंड में मटकियां फोड़ीं। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा समान राशि 1500-1500 रुपएु पुरस्कार के रूप में प्रत्येक टीम को दी गई। विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी बच्चों के उत्साह को देखते हुए सभी प्रतिभागियों को एक-एक गिफ्ट दिया, जिससे वह अपनी हार-जीत भूल कर अपने गिफ्ट में प्रसन्न रहें।पुरस्कार वितरण की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा की गई थी। अंत में विद्यालय की शिक्षका मोहिनी भदौरिया ने सभी अतिथियों, बच्चो के माता-पिता जो कार्यक्रम देखने आए एवं सभी अभिभावकगण का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की सभी शिक्षाकाओं ने बहुत मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय द्वारा सभी को प्रसाद भी वितरण करवाया गया।