भिण्ड, 26 अगस्त। शहर से 700 मीटर दूरी पर 500 वर्ष से अधिक समय से ग्राम जामना में बिराजमान हनुमान मन्दिर सैंथिया बाग में आने वाले छह सितंबर को बुढ़वा मंगल के अवसर पर नौ कुण्डीय हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से मन्दिर के व्यवस्थापक सत्य नारायण सैंथिया दी। इस मौके पर श्री 108 स्वामी नित्यानंद सरस्वती और संत श्री 108 श्रीदास जी महाराज उपस्थित रहे।
आयोजन कर्ताओं ने बताया कि बुढ़वा मंगल के दिन एक भजन संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है, जिसमे विजेता को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। नौ कुण्डीय यज्ञ में एक कुण्ड पर पांच जोड़े बैठेंगे, जिसमें शामिल होने के लिए कोई भी भक्त मन्दिर में संपर्क कर सकता है। कार्यक्रम के उपरांत प्रसादी विरतण का आयोजन किया जाएगा।
हर साल आते हैं 10 हजार से भी अधिक श्रृद्धालू
पांच सौ साल से अधिक प्राचीन सैंथिया बाग हनुमान मन्दिर में बुढ़वा मंगल पर दस से 15 हजार श्रृद्धालू दर्शन करने आते हैं। मान्यता है कि इस मन्दिर पर दर्शन करने से हर मनोकामना पूर्ण होती हैं। विशेष तौर पर ग्रह कलेश, भूत व्यादा, कर्ज मुक्ति और शादी में आ रही रुकावट को जामना वाले हनुमानजी की कृपा से दूर हो जाती हैं।
मन्दिर के रास्ते पर जर्जर रोड और कीचड़ बन रहा हैं रुकावट
शहर से मात्र 700 मीटर की मन्दिर के लिए जाने वाली रोड अतिक्रमण से घिरी हुई है,और रोड पूरी तरह से जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिसमें कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। देखना होगा कि बुढ़वा मंगल पर लगने वाले मेला के आयोजन के पूर्व नगर पालिका प्रशासन क्या व्यवस्था करता है।
इनका कहना है-
रोड का टेंडर हो चुका है, जल्द कार्य शुरू होना है, बुढ़वा मंगल पर लगने वाले मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं को कोई परेशानी न हो तब तक गिट्टी और मिट्टी डालकर रोड को दुरुस्त करने के लिए निर्देश देता हूं।
वीरेन्द्र तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड