दुर्घटना में वृद्ध की मौत पर जांच के अज्ञात कार चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 21 अगस्त। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत त्रिपाठी होटल के सामने भिण्ड ग्वालियर रोड पर दुर्घटना में हुई वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद अज्ञात कार चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बरोही थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 23 जून 2022 की रात्रि में त्रिपाठी होटल के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर हाकिम पुत्र जगन्नाथ सिंह नरवरिया उम्र 60 साल निवासी पुर थाना देहात को किसी अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया था। उसे उपचार हेतु जेएएच चिकित्सालय ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया था। इस मामले में मर्ग जांच के बाद पुलिस ने लाल रंग की अज्ञात कार के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।