सनातन धर्म एवं ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रीतम लोधी के खिलाफ फूटा गुस्सा

कार्रवाई की मांग को लेकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 20 अगस्त। कुछ दिन पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मणों, व्यास गद्दी, सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी की गई। जिसके चलते समस्त सनातनी धर्मावलंबी लामबंद होते जा रहे हैं। प्रीतम लोधी के विरुद्ध विरोध दर्ज कराने भिण्ड तिराहे मेहगांव पर दो सैकड़ा से अधिक ब्राह्मण, क्षत्रिय एवं समस्त धर्म प्रेमियों ने एकत्रित होकर प्रीतम लोधी मुर्दाबाद एवं सनातन धर्म जिंदाबाद के नारे लगाते हुए थाने पहुंच कर थाना प्रभारी सिकरवार को शिकायती आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। थाना प्रभारी ने भी वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सनातनी धर्मावलंबियों का कहना है कि इस राष्ट्र के निर्माण में अनादि काल से ब्राह्मणों का अहम योगदान रहा है, सनातन धर्म सदैव सभी के हित की बात करता है, व्यास गद्दी सनातनियों के लिए श्रृद्धा का केन्द्र है, युगों-युगों से व्यास गद्दी सर्व समाज को एक संस्कारित सभ्य समाज की स्थापना के लिए मार्गदर्शन करती आ रही है, प्रीतम लोधी द्वारा व्यास गद्दी पर अनर्गल आरोप लगाना निंदनीय है। हम सभी भारतीय सहोदर हैं, परंतु ऐसे असमाजिक तत्व जो भले किसी भी समाज से हों, यदि हमारी महान गौरवशाली सनातन वैदिक सभ्यता पर अभद्र टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द को बिगाडऩे का काम करेगा, उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। ब्राह्मण एवं व्यास गद्दी पूज्य है, इनके लिए पूर्वाग्रह से ग्रसित प्रीतम लोधी का बयान निंदनीय है।

इनका कहना है-

समस्त समाज के प्रतिनिधित्व वाले समूह द्वारा एक शिकायती आवेदन आया है, जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी मेहगांव