किट से करें दूषित पानी की जांच : नेहा

पीएचई विभाग ने ग्राम नायब में किया ग्रामसभा का आयोजन

भिण्ड, 20 अगस्त। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार हेतु आईयसए टीम की सीनियर सोशलिस्ट पद पर नियुक्त नेहा भदौरिया ने ब्लॉक अटेर की ग्राम नायब में सरपंच सुघर सिंह व सचिव रामावतार सिंह की उपस्थिति में ग्रामसभा का आयोजन किया। जिसमें उपस्थित ग्राम वासियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दूषित पानी की जांच हेतु (एफटीके) किट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।


प्रशिक्षण के दौरान नेहा भदौरिया ने बताया कि शुद्ध पेयजल की समस्या आम हो गई है, इसकी वजह से लोगों को गंभीर बीमारियां हो रही हैं। भू-जल कहीं भी पीने योग्य नहीं रहा, लोग जागरुकता के अभाव में पानी की जांच नहीं करवाते, कई बार बैक्टीरिया युक्त पानी से बीमारी फैल जाती है। तब जाकर पता चलता है कि जो हम पानी पी रहे हैं वह दूषित है। खराब पानी पीने की वजह से हजारों रुपए इलाज के लिए खर्च करने पड़ते हैं। खराब पानी पीने से पथरी, के साथ हेपेटाइटिस, स्किन केंसर जैसी बीमारियां फैलती हैं। इसी क्रम में सरपंच सुघर सिंह ने स्वच्छता को लेकर लोगों को समझाइश दी। कार्यक्रम में सहसचिव कमलेश सिंह, सहायक सचिव मेघसिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग की एएनएम भी उपस्थित रही।