बाप बेटे कर रहे है जमीन विक्रय के नाम पर ठगी का धंधा : नरेन्द्र चौधरी

भिण्ड, 19 अगस्त। अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने प्रेस का जारी विज्ञप्ति में बताया कि मीरा कॉलोनी निवासी राजाराम शर्मा व उनके दोनों लड़के बृजेश शर्मा एवं विश्राम शर्मा अपने ग्राम विलाव स्थित बीहड़ की जमीन को विकय के नाम पर कई लोगें से लाखों रुपए ठगी करके हड़प चुके हैं। उक्त लोगों ने उक्त जमीन का कुछ वर्ष पूर्व ग्राम विलाव के रामरतन जादौन चच्चू से रुपए लेकर विक्रय का सौदा किया और उसके पश्चात उक्त बाप बेटों ने मेरे भाई से 19 लाख रुपए लेकर विक्रय का सौदा किया तथा गांव के ही अवध खैमरिया एवं देवेन्द्र जादौन से भी लाखों रुपए विक्रय के नाम पर ले चुके हैं और फिर रुपए वापस न कर नए लोगों से जमीन विक्रय का सौदा कर रुपए लेने की ठगी करते रहते हैं। राजाराम शासकीय सेवानिवृत कर्मचारी रह चुका है और उसके पुत्र बृजेश शर्मा एवं विश्राम शर्मा ठगी करने में और रुपए हड़पने में बराबर का साथ देते रहते हैं। उक्त लोगों ने 17 अगस्त 2022 को अपने मीरा कॉलोनी भिण्ड स्थित निवास पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर असल विक्रय अनुबंध पत्र को गलत बताकर कई झूठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगाकर पुलिस को झूठी शिकायतें की हैं। उक्त लोगों से जमीन विक्रय के नाम पर लाखों रुपए ठगी का काम करने में लगे हुए हैं उक्त जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है, उक्त लोगों के खिलाफ ठगी, अमानत में खयानत एवं छलकपट पूर्वक रूपए हड़पने सहित झूठे आरोप लगाने से मानहानी का आपराधिक मामला एवं 50 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति का मामला उक्त लोगों के खिलाफ पुलिस में दायर कराया जाएगा और न्यायालय में भी प्रकरण चलाए जाएंगे।