भिण्ड, 18 अगस्त। जिले गोहद एवं रौन थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश से बालक एवं प्रौढ़ की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हबीपुरा निवासी नरेश पुत्र धर्मवीर लहरिया ने गुरुवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि गांव में रहने वाले रामप्रकाश शर्मा के नौ वर्षीय पुत्र नीरज को सर्प ने काट लिया। परिजन उसे गोहद अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। उधर रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुचा निवासी जसबंत पुत्र मुट्ठू बघेल ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार-बुधवार की रात्रि में उसक भाई लेखराम बघेल उम्र 50 वर्ष घर में सो रहा था, तभी सर्प ने उसके कान के नीचे काट लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और बुधवार की दोपहर में उसने अपना दम तोड़ दिया।