अवैध शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 18 अगस्त। जिले के देहात, शहर कोतवाली एवं फूफ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग साढ़े छह हजार रुपए की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को बुधवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पुर में नहर के किनारे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर करक पकड़ लिया और उसके कब्जे से 50 क्वार्टर देशी मदिरा कीमत 3500 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम फेरन पुत्र लखपत नरवरिया निवासी ग्राम चंदूपुरा बताया है। इसी प्रकार शहर कोतवाली थाना पुलिस ने पुराना रेल्वे स्टेशन से आरोपी धर्वेन्द्र पुत्र कमल सिंह यादव निवासी वाटर वक्र्स भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1540 की रुपए की बरामद की है। उधर फूफ थाना पुलिस ने शासकीय स्कूल के सामने ग्राम चासड़ से आरोपी लक्ष्मण पुत्र बाबूसिंह बैस निवासी चासड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1540 रुपए की बरामद की है।