गोहद की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर माकपा ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 17 अगस्त। बीते रोज गोहद कस्बे में रामकुमार लोहिया के घर पर दिनदहाड़े हुई लूट डकैती एवं उनकी बिटिया रिंकी की हत्या के विरोध स्वरूप कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता गोहद थाने पर एकत्रित हुए और पुलिस अधीक्षक के नाम गोहद एसडीओपी को मांग पत्र सौंपा। उसकी एक प्रति राज्यपाल के नाम व एसडीएम को भी दी गई है।
ज्ञापन में पांच दिवस में कार्रवाई ना होने एवं दोषियों को गिरफ्तार कर जेल में नहीं भेजने पर आंदोलनात्मक कदम उठाए जाने की चेतावनी माकपा ने दी है, जिसमें माकपा ने निष्क्रिय थाना प्रभारी के स्थान पर सक्रिय थाना प्रभारियों की पदस्थापना किए जाने, पुलिस गश्त में तेजी लाए जाने, लूट व हत्या में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने, लूट हत्या के शिकार रामकुमार लोहिया की सुरक्षा एवं परिवार को पांच करोड़ का मुआवजा देने, गोहद गोलंबर, पुराना बस स्टैण्ड, नया बस स्टैण्ड, कृषि मण्डी तिराए पर पुलिस चौकी कायम करने, जुआ, सट्टा, मोहल्लों में अवैध रूप से बिक रही शराब और अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाते हुए दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने, पुलिस मिलीभगत से हो रही माफियाओं की अवैध वसूली पर रोक लगाने, वैसली बांध में संदिग्द हालत में मिली अनिल माहौर लाश के लिए दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। जिसमें पांच दिवस का समय दिया गया है। कार्रवाई ना होने पर माकपा द्वारा आंदोलन का कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।