ओआरएस एवं जिंक से ही डायरिया रोकना संभव : डॉ. कुशवाह

दस्तक अभियान के अंतर्गत डायरिया की रोकथाम हेतु ओआरएस एवं जिंक के प्रयोग हेतु परामर्श केन्द्र संचालित

भिण्ड, 17 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग, मोंडलीज एवं सेव द चिल्ड्रन द्वारा संयुक्त रूप से सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत डायरिया की रोकथाम हेतु ओआरएस एवं जिंक के प्रयोग हेतु परामर्श केन्द्र की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद पर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने बच्चे को ओआरएस का घोल पिलाकर की।
सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह ने मोंडलीज और सेव द चिल्ड्रन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सही तरीके से सही मात्रा में बनाया गया, ओआरएस घोल एवं जिंक का प्रयोग द्वारा ही डायरिया से बचा जा सकता है। इस मौके पर सेव द चिल्ड्रन के सहायक प्रबंधक ने बताया कि इसी तरह के छह और ओआरएस एवं जिंक परामर्श केन्द्र कल तक शुरू कर दिए जाएंगे, साथ ही सीएमएचओ यूपीएस कुशवाह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा, डीपीएम राजेश शर्मा, बीएमओ आलोक शर्मा, बीपीएम वीरेन्द्र अटल का इस बेहतरीन कार्य में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।