भिण्ड, 26 जून। गोरमी क्षेत्र के परोसा गांव में अतरदास महाराज के स्थान पर 27 जनू को विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। जिसमें लगभग एक लाख लोगों प्रसादी ग्रणह करेंगे। जानकारी के अनुसार अतरदास जी महाराज लगभग 115 आयु को प्राप्त हुए थे। भण्डारे की व्यवस्था में आस-पास के गांवों के लोगों द्वारा भण्डारे की सामग्री पहुंचाई गई है। जिसमें 500 टीन डालडा, 100 बोरी शक्कर का भण्डार होगा।
समाजसेवी थापक का निधन
गोरमी। नगर के जाने-माने समाजसेवी रामशरण थापक का लगभग 80 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन पर स्थानीय राजनैतिक दलों, भाजपा, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, समाजसेवी एवं पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।