भिण्ड, 03 मई। आगामी सात मई को ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम चल समारोह यात्रा की तैयारियों को लेकर पाली गांव में बैठक आयोजित की गई। जिसमें ब्राह्मण महासभा भिण्ड के जिलाध्यक्ष बाबा भगवानदास सेंथिया ने कहा कि भगवान परशुराम सनातनी परंपरा में समस्त हिन्दुओं के आराध्य देव हैं। वह ईश्वर हैं। सभी को मिलकर अपने आराध्य का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। सात मई को सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में सुबह नौ बजे बड़े हनुमान मन्दिर अटेर रोड से प्रारंभ होने वाले चल समारोह में भाग लें।
बैठक में हरगोविन्द शास्त्री, कुलदीप शास्त्री, अनिल बोहरे, विनोद पंडित, देवेश शर्मा सोनू, राजीव उपाध्याय, छुटंकी समाधिया, जेपी कंकर, कल्लू बोहरे, गौरव शर्मा एवं योगेश सेंथिया, अवदेश कांकर, महेश सुखारिया, पवन दीक्षित, राममोज, भरत दीक्षित, राकेश राजौरिया, शिवकुमार, शिवराम सिंह, मानसिंह भदौरिया, पटेसिह आदि मौजूद रहे।