समाजसेवी युवा अपने गांव की बेटियों की शादी में कर रहा है मदद

भिण्ड, 23 अप्रैल। गोरमी क्षेत्र के ग्राम राऊपुरा निवासी युवा समाजसेवी जीतसिंह गुर्जर अपने बुजुर्ग पं. जयनारायण शर्मा एवं अपने दादा चौधरी ओतार सिंह गुर्जर की प्रेरणा से गांव की बेटियों के कन्यादान में 5100 रुपए एवं एक दीवार घड़ी एवं मिठाई का डिब्बा देने की घोषणा की है। राऊपुरा गांव के किसी भी समाज की बेटी की शादी में वह इस प्रकार की मदद अभी कर रहे हैं एवं आगे भी जारी रहेगी।
समाजसेवी जीतसिंह गुर्जर का कहना है कि पीडि़त, शोषित मानवता की सेवा करने में मुझे बड़ा आनंद आता है, इसकी प्रेरणा मुझे अपने बुजुर्गों से मिली है, खासकर बेटियों की शादी में जो गिलहरी जैसा योगदान दे रहा हूं, उससे मुझे बेहद शांति मिलती है, आगे मैं इस प्रकार की सेवा का कार्य अपने गांव से आगे बढ़कर अन्य गांव में भी चलाने की सोच रहा हूं, गांव में पिछले सप्ताह जिन जिन बेटियों की शादी थी उन बेटियों के घर-घर जाकर यह मदद उन्होंने उपलब्ध कराई। बेटियां भी उपहार पाकर काफी खुश हुईं। युवा समाजसेवी की इस पहल को स्थानीय नागरिकों ने काफी अच्छा एवं प्रेरणा दाई बताया। इस अवसर पर अवसर पर समाजसेवी सत्यनारायण सिंह गुर्जर, ओंकारनाथ सिंह गुर्जर, डॉ. ओमप्रकाश सिंह नरवरिया, वकील सिंह गुर्जर, जगजीत नरवरिया, बलवीर गुर्जर एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे।