रौन स्वास्थ मेले में 1276 व्यक्तियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
भिण्ड, 18 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भिण्ड जिले के रौन ब्लॉक में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मेले में 1276 व्यक्तियों का स्वास्थ परीक्षण कर उनकी जांच कर आवश्यक दवा वितरित की गई, साथ ही 119 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड, 210 व्यक्तियों की डिजिटल हेल्थ कार्ड भी बनाए गए। इस अवसर एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा, सीईओ जनपद रौन आलोक प्रताप सहित स्वास्थ विभाग एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी बीमार व्यक्ति चिकित्सा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सभी के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान कार्ड योजना बनाई जिसके तहत पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज चिन्हित अस्पतालों में किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
नागरिकों को अपना इलाज कराने बाहर जाना पड़ता है, जिससे उनका आधा पैसा आने जाने मे व्यय हो जाता है। भारत सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में खण्ड मुख्यालयों मे स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मेले में हर रोग के विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहकर आम जनता की नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जन अपना पंजीयन कराते हुए स्वास्थ्य मेंले का लाभ उठाएं। परीक्षण उपरांत बेहतर ईलाज हेतु आवश्यकता अनुसार मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। जिले में ग्राम रोजगार सहायक, सीएचओ एवं जीआरएस के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हंै, जिसका लाभ सभी जन उठाएं। आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा वैद्य आपके द्वार योजना प्रारंभ की गई है। कोई भी व्यक्ति एप्प के माध्यम से आयुष चिकित्सकों को कॉल करके स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकता है। मेले में विभिन्न स्टाल लगाए गए है, जहां संबंधित रोग का संबंधित परीक्षण किया गया। राज्यमंत्री द्वारा स्वास्थ मेले में हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, डिजिटल हेल्थ कार्ड एवं दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राईसाइकल एवं कृत्रिम उपकरण वितरित किए।