भाजपा ने सामाजिक न्याय पखवाड़े में किया सफाई कर्मचारियों का सम्मान

भिण्ड, 19 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत सफाई कर्मचारियों का स्वागत उत्साह वर्धक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मप्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य सुनील बाल्मीकि ने कहा कि देश को साफ, स्वच्छ, निर्मल एवं निरोगी काया बनाने में स्वच्छता सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। स्वच्छता सैनिक अलसुबह जागरण करके अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर पर छोड़ कर अपने देश को साफ स्वच्छ बनाने के लिए निकल जाते हैं और नगर और शहर को स्वच्छ बनाते हैं। सफाई सैनिकों से हम सभी को मित्रता पूर्वक व्यवहार करना चाहिए, जिससे उनके मन में किसी प्रकार की हिना भावना उत्पन्न ना हो। कोरोना के समय जब देश संकट में था तो उन्होंने अपने प्राणों को बाजी लगाकर कर एक सच्चे राष्ट्रभक्त का परिचय दिया। ऐसे राष्ट्र भक्तों का आज हम स्वागत करते हैं। कार्यक्रम में महेश, भगवान सिंह, अमरदीप, इंदल, जितेन्द्र, वीरेन्द्र, कल्लू, आशा, रेखा, कमला, विमला आदि लोग उपस्थित रहे।