गोहद चौराहा एवं समीर नगर से गहने व नगदी सहित लाखों की चोरी

भिण्ड, 18 अप्रैल। जिले के गोहद चौराहा एवं देहात थाना क्षेत्र में अलग-अलग घरों से अज्ञात चोर गहने, घर गृहस्थी का सामान एवं नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.18 स्टेशन रोड गोहद चौराहा निवासी फरियादी इंदर सिंह पुत्र स्वरूप सिंह उम्र 52 साल ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार-रविवार की दरम्यानी अद्र्ध रात्रि में घर की छत पर चढ़कर जीने से अंदर दाखिल हुए और सो रही पत्नी एवं बच्चों के कमरे की बाहर से कुण्डी डालकर बगल के कमरे में रखी अलमारी तोड़कर नगद डेढ़ लाख रुपए जेवराती चार तोले सोना एलईडी और सेमसंग कंपनी का मोबाइल सहित लगभग पांच लाख रुपए की चोरी अज्ञात चोरों ने की है। सुबह करीब चार बजे जब इंदर सिंह की पत्नी गुरपाल कौर की आंख खुली तो उनकी दरवाजे की बाहर से कुंडी बाहर से बंद थी। तब उन्होंने इंदर को फोन किया इंदर बुटीकुईया स्थित कारखाने पर थे। उन्होंने अपने भाई हरजिंदर को खबर की तब उन्होंने सुबह पांच बजे दरवाजा खुला तब पता लगा कि सामान बिखरा पड़ा है। सुबह पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने इंदर की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने बीस हजार रुपए की नगदी और एक सैमसंग का मोबाइल एक तोला सोना सहित 70 हजार रुपए की चोरी होना दर्ज किया है।
इधर देहात थाना क्षेत्रांतर्गत समीर नगर लहार रोड भिण्ड निवासी बांकेबिहारी पुत्र मुरारी शर्मा उम्र 21 साल ने पुलिस को बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने कीमती 88 हजार रुपए व सात हजार रुपए नगदी सहित कुल 95 हजार कर मशरूका चोरी कर ले गया।

बस से लैपटॉप सहित बैग चोरी

इधर देहात थाने में फरियादी सौरव कुमार पुत्र हरीश कुमार शाक्य उम्र 32 साल निवासी शास्त्री नगर ए ब्लॉक भिण्ड पुलिस को बताया कि गत शुक्रवार को ग्वालियर से भिण्ड आते समय राम श्याम बस क्र. एम.पी.30 पी.0795 से रात्रि करीब 10:30 पर किसी अज्ञात चोर ने बैग चोरी कर लिया। जिसमें एचपी कंपनी का एक लैपटॉप और एक बिल माप पुस्तिका व अन्य सरकारी दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।