अलग-अलग दुर्घटनाओं चार लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 16 अप्रैल। जिले मालनपुर, गोहद चौराहा एवं बरोही थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर रोड गुरीखा चौराहे पर हुई दुघर्टना के फरियादी केशव सिंह पुत्र मुकुट सिंह लोधी उम्र 54 साल निवासी विजय नगर गोरमी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह वह अपनी मोटर साइकिल पर पिताजी को बिठा कर कहीं जा रहा था, तभी गुरीखा चौराहे पर लोडर वाहन क्र. एम.पी.07 एल.2184 के चालक शेकू मोहम्मद कुरैशी निवासी मेवाती मोहल्ला बहोड़ापुरा ग्वालियर ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी व उसके पिता मुकुटसिंह लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर हाइवे रोड जैतपुरा के पास हुई दुर्घटना के फरियादी सुरेश सिंह पुत्र महेश सिंह तोमर उम्र 23 साल निवासी ग्राम तुकेड़ा ने पुलिस को बताया कि गत 13 अप्रैल को उसके पिता अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही कार क्र. एच.आर.एल.0158 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी के पिता महेश सिंह तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरपुरा पर कटारे के घर के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड हुई दुर्घटना के फरियादी कोकसिंह पुत्र भीकम सिंह नरवरिया उम्र 54 साल निवासी ग्राम नायब ने पुलिसे को बताया कि 14 अप्रैल को वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड-ग्वालियर रोड पर ट्रोला क्र. आर.जे.11 जी.बी.1594 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया।