दो मोटर साइकिलें चोरी, मामले दर्ज

भिण्ड, 16 अप्रैल। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों से अज्ञात चोर दो मोटर साइकिलें चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी लक्ष्मी नारायण पुत्र लालता प्रसाद मिश्रा उम्र 52 साल निवासी ग्राम काथा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर में उसकी होण्डा साइन मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एम.9080 कीमत 70 हजार रुपए घर के सामने खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। वहीं दूसरे फरियादी पुष्पेन्द्र पुत्र जण्डेल सिंह चौहान उम्र 26 साल निवासी भीमनगर, थाना रौन ने पुलिस को बताया कि गत 10 अप्रैल को वह बालाजी मन्दिर मिहोना में दर्शन करने आया था। जहां उसने अपनी प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.आर.1472 कीमत 65 हजार रुपए मन्दिर के सामने खड़ी कर दी और दर्शन करने अन्दर चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था।