आगामी जयंतियों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

भिण्ड, 13 अप्रैल। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोहद नरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोहद नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया।
जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल महावीर जयंती, 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के उपलक्ष में निकलने वाले चल समारोह एवं मेला व विभिन्न कार्यक्रमों को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। इसी को लेकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी, गोहद थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार, गोहद चौराहा थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा, एण्डोरी थाना प्रभारी नागेश शर्मा, उप निरीक्षक बृजमोहन भदौरिया, आशीष यादव, विवेक प्रभात, साथ ही गोहद चौराहा एवं एण्डोरी थाने का पुलिस स्टाफ सम्मिलित रहा।