मेहगांव में प्रशासन ने पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च

भिण्ड, 13 अप्रैल। मेहगांव नगर में बुधवार को प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मेहगांव नगर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने कल महावीर जयंती व बाबा साहब अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में नगर में शांति स्थापित करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें मेहगांव अनुविभागीय राजस्व अधिकारी वरुण अवस्थी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आरकेएस राठौड़ के साथ मय पुलिस बल के नगर की गांधी रोड, वार्ड क्र.15, पुराना बस स्टैण्ड, पुरानी बस्ती, माता मोहल्ला, हाट बाजार मोती माता, भिण्ड तिराहा, मुरैना तिराहा होते हुए नगर में शांति मार्च निकाला।
इस दौरान एसडीएम वरुण अवस्थी ने सख्त निर्देश दिए कि कल होने वाले कार्यक्रमों व आयोजनों में किसी भी आपराधिक गतिविधि करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। एसडीओपी आरकेएस राठौड़ ने भी सभी वर्गों से शांति पूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार व कार्यक्रम करने के निर्देश दिए है।

ड्रोन कैमरा से की नगर के घरों व गली मोहल्लों में निगरानी

मेहगांव में कल होने वाले बाबा साहब अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मेहगांव में पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। प्रशासन ने आपराधिक तत्वों व गली मोहल्लों में अनावश्यक भीड़ आदि को देखने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी करते हुऐ ड्रोन से लोगों के घरों गली मोहल्लों की निगरानी की गई।