भिण्ड, 13 अप्रैल। जिले में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में एमपीईबी की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में विद्युत कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एमपीईबी महाप्रबंधक दिनेश सुखीजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बढ़ती हुई गर्मी में सतत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु विद्युत विभाग सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखे ऐसे निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। उन्होंने कहां कि विद्युत संबंधी प्राप्त शिकायतों में समय सीमा में कार्रवाई कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर ने साथ ही बिजली चोरी रोकने संबंधी कार्रवाई भी चलाने के निर्देश भी बैठक में दिए। बैठक में एमपीईबी महाप्रबंधक दिनेश सुखीजा ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार जिले के अनुरूप लोड कपैसिटी में भी विस्तार किया जा रहा है। नए सब स्टेशन भी सैंक्शन किए जा रहे है। जिससे सतत बिजली आपूर्ति व्यवस्था में और अधिक बढ़ोतरी होगी।