भिण्ड, 09 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा सायवर ठगी के शिकार पीडि़त व्यक्तियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु विशेष दिशानिर्देश दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सायवर सेल द्वारा सायवर ठगों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
इसी तारतम्य में फरियादी हाजी अलाउद्दीन खां पुत्र अजमेर खां निवासी वार्ड क्र.आठ पचेरा रोड मेहगावं ने एक लेखीय आवेदन गत आठ मार्च को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में दिया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा 11 अक्टूब 2021 से छह फरवरी 2022 तक फरियादी के खाते से फोन पे के माध्यम से थोड़ा-थोड़ा करके 50 हजार रुपए आहरण कर लिए गए थे, उक्त शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सायवर सेल ने पाया कि फरियादी द्वारा फोन-पे का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, परंतु किसी व्यक्ति द्वारा फरियादी के बैंक एकाउण्ट व एटीएम की जानकारी प्राप्त कर फरियादी के मोबाईल नंबर पर फोन पे एकाउण्ट बना लिया और उसका उपयोग करके फरियादी के 50 हजार रुपए निकाल लिए। उक्त संबंध मे सायवर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई तथा आहरण राशि 50 हजार रुपए को फरियादी के खाते में वापस कराई गई है।
भिण्ड पुलिस की अपील
भिण्ड पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अपने खाते व एटीएम की जानकारी किसी से साझा ना करें तथा अपना मोबाईल नंबर किसी अज्ञात व्यक्ति को उपयोग करने हेतु ना दें। सायवर ठगों द्वारा आपके मोबाईल व मोबाइल नंबर का उपयोग कर यूपीआई के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।