आलमपुर/भिण्ड, 09 अप्रैल। इस समय समूचा आलमपुर क्षेत्र भीषण गर्मी की चपेट में है, सुबह सूर्योदय के पश्चात तेज धूप निकल आती है। दोपहर 12 बजे के बाद तो ऐसा लगता है कि मानो आसमान से आग बरस रही है। दिन और रात का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो तीन दिन से पड़ रही जबरदस्त गर्मी के दौरान नगर के युवाओं द्वारा मोबाइल पर देखे गए तापमान की ओर गौर करे तो आलमपुर का तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। कूलर पंखे गर्म हवा फैक रहे हैं। असहनीय गर्मी से हर उम्र दराज के लोग हैरान हैं। तो वहीं पशु पक्षियों का भी बुरा हाल है। गर्मी के तेवर देखकर हर कोई यही कह रहा है कि अप्रैल में इतनी भयंकर गर्मी पहले कभी नहीं पड़ी। दिन में गर्मी के रौद्र रूप को देखकर लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए हैं। दोपहर के समय यदि देखा जाए तो बाजार सहित बस्ती की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई देता है। माह अप्रैल में गर्मी का यह हाल है, तो मई-जून के महीने में क्या हालत होगी।
नगर परिषद ने शुरू कराई प्याऊ
भीषण गर्मी को देखते हुए नगर परिषद आलमपुर ने कस्बे के देभई चौराहे पर अस्थाई सार्वजनिक प्याऊ शुरू करबा दी है। ताकि लोगों को इस भीषण गर्मी में शीतल पानी पीने के लिए उपलब्ध हो सके। जबकि बस स्टेण्ड पर बने सामुदायिक शौचालय पर पहले से ही वाटर कूलर चालू है। नगर परिषद के इंजीनियर अभिनव तिवारी का कहना है कि यदि आलमपुर बाजार में अन्य स्थान पर प्याऊ की आवश्यकता महसूस होगी तो और भी प्याऊ खुलबा दी जाएगी।