32 अधिकारियों का सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश

कलेक्टर ने की सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई

भिण्ड, 07 अप्रैल। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर लंबित शिकायतों की प्रगति के संबंध में निम्नांकित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की प्रगति काफी दयनीय होने के कारण कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर 32 अधिकारियों का सात-सात दिवस का वेतन माह अप्रैल 2022 जो कि माह मई 2022 में देय वेतन से आगामी अन्य आदेश तक काटने के निर्देश दिए हैं।
जिन अधिकारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए गए है उनमें तहसीलदार गोहद अनिल पटेल, नायब तहसीलदार अटेर आनंद यादव, जेएसओ फूड मेहगांव एवं लहार अजय अष्ठाना, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भिण्ड कपिल कुशवाह, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी लहार केसी झा, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री मेहगांव प्रमोद शर्मा, दबोह अशोक डाबर, लहार धनजय यादव, अटेर बी. सरकार एवं आलमपुर सुनील त्रिपाठी, सीईओ जनपद पंचायत गोहद दिनेश शाक्य, पंचायत राज इंसपेक्टर गोहद जगमोहन गोयल, एई जनपद मेहगांव महेश तोमर, पंचायत राज इंस्पेक्टर नंदकिशोर मौर्य, एई जनपद अटेर हरेन्द्र यादव, ब्लॉक कॉडीनेटर स्वच्छ भारत मिशन जनपद लहार वीरेन्द्र जाटव एवं योगेश गुर्जर, ब्लॉक कॉडीनेटर स्वच्छ भारत मिशन जनपद गोहद रमाशंकर सिंह भदौरिया, एई जनपद पंचायत लहार उमेश तिवारी, एपीओ मनरेगा जनपद गोहद संतोष बिधौलिया, ब्लॉक कॉडीनेटर स्वच्छ भारत मिशन जनपद मेहगांव लोकेन्द्र साहू, एपीओ मनरेगा जनपद मेहगांव राजेन्द्र श्रीवास्तव, प्रभारी पीएम आवास जनपद लहार एम राजन, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद लहार अरुण अग्रवाल, नगर पालिका भिण्ड के आवास शाखा प्रभारी दीपक राजावत, नगर पालिका भिण्ड के जल प्रदाय शाखा प्रभारी देवेन्द्र गजाम, नगर पालिका भिण्ड के स्वास्थ्य अधिकारी राजवीर राय, नगर पालिका भिण्ड के जन्म-मृत्यु शाखा स्वदेश तिवारी, नगर पालिका भिण्ड के समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी आदित्य चौहान, नगर पालिका भिण्ड के पात्रता पर्ची एवं राशन कार्ड शाखा प्रभारी अवधेश सेंगर, नगर पालिका गोहद के पीएम आवास प्रभारी आकाश तिवारी एवं नगर पालिका गोहद के सफाई दरोगा हरिओम शामिल हैं।