अपर कलेक्टर का आदेश भी निकला बेअसर, अब तक नहीं हो सकी चार मंजिला अवैध निर्माण की जांच
भिण्ड, 07 अप्रैल। शहर के वीरेन्द्र वाटिका के निकट स्थित चार मंजिला अवैध निर्माण की जांच को नगर पालिका भिण्ड ने फाइलों के ढेर में दबा दिया है। जबकि अपर कलेक्टर इस निर्माण की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दो माह पूर्व दे चुके हैं। लेकिन इस निर्माण की न तो अब तक जांच हो सकी और न ही किसी तरह की कार्रवाई की गई है। सूत्रों की माने तो नगर पालिका के अधिकारियों से भवन स्वामी ने सांठ-गांठ कर इस जांच को दबा लिया है।
दरअसल हुआ यह कि अभय मिश्रा, रामसहाय सोनी व अन्य शिकायतकर्ता ने अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपागरे को दो माह पूर्व शिकायती आवेदन के माध्यम से अवगत कराया की शहर के वार्ड क्र.19 वीरेन्द्र वाटिका के समीप चंद्रप्रकाश सोनी ने बिना अनुमति के अतिक्रमण कर चार मंजिला मकान का निर्माण कर लिया है। इस शिकायत पर अपर कलेक्टर ने भिण्ड नगर पालिका सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा को पत्र जारी कर उक्त निर्माण की जांच कर इस पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। लेकिन सीएमओ अब तक इसकी न तो जांच कर पाए हैं और न ही कार्रवाई कर सके हैं।
सूत्रों का कहना है कि सीएमओ और उक्त भवन स्वामी की आपस में सांठ-गांठ होने के चलते इस शिकायत को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है। इस मामले में सीएमओ का पक्ष जाना गया तो वह जल्द जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस मामले में आगे क्या कदम उठता है।