अवैध असलहा लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

भिण्ड, 06 अप्रैल। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत देहात थाना पुलिस ने शहर के भारौली रोड स्थित नई गल्ला मण्डी में अवैध असलहा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक देहात पुलिस को जरिए मंगलवार की रात करीब आठ बजे मुखबिर सूचना मिली कि भारौली रोड पर स्थित नई गल्ला मण्डी में एक युवक संदिग्ध अवस्था में किसी बारदात की नियत से घूम रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थाना की घेराबंदी कर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे पंकज वर्मा पिता रामवीर वर्मा जाति धोबी निवासी ग्राम परसोना थाना ऊमरी, हाल गली नं.सात यदुनाथ नगर भिण्ड को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस जब्त किए गए। आरोपी को थाना लाया जाकर उसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे दाखिल हवालात कर दिया गया।