बहुजन समाज पार्टी ने गोहद में रैली निकाल कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 05 अप्रैल। बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर नया बस स्टैण्ड गोहद से रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें ग्राम पंचायत टुडीला के चक माधोपुर में कबीर आश्रम में लगी डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहब की प्रतिमा ग्राम के ही आपराधिक तत्वों द्वारा खण्डित की गई थी। प्रशासन को अवगत कराया गया था किन्तु आज दिनांक तक नई प्रतिमा स्थापित नहीं की गई, उक्त प्रतिमा को खण्डित करने वाले आपराधी केशव सिंह, धर्मवीर, शिवसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था किन्तु शिवसिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। शिवसिंह को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा उक्त प्रकरण में आरोपीगणों की महिलाएं आए दिन हरीसिंह पुत्र फोदल सिंह, एवं कमलेश पुत्र हरीसिंह के नाम की झूठी शिकायतें पुलिस को करती रहती है, जिसमें खासकर धर्मवीर की पत्नी पपीता थाने में झूठी रिपोर्ट करने के लिए जाती रहती है, उसके खिलाफ कार्रवाई करने, ग्राम भ्यानी में विजय पाल के घर के पास 11 केव्ही की विद्युत लाइन डली है, जिस लाइन का तार पिछली साल टूट गया था, जिससे बघेल समाज का एक लड़के की तत्काल मृत्यु हो गई थी। वह लाइन प्रशासन द्वारा तत्काल हटवाने के लिए कार्रवाई की गई थी, लेकिन तार अभी तक नहीं हटवाया गया, लाइन तत्काल हटवाने, गोहद चौराहे पर ग्वालियर रोड पर जल निकास ना होने के कारण पानी भरा रहता है जिसके कारण गंदगी होती है और बीमारी का खतरा बना रहता है, उसके निदान के लिए नाला बनवाने गोहद एवं मौ क्षेत्र में 50 प्रतिशत हैण्डपंप खराब पड़े हुए हैं। पानी की भयंकर समस्या है, हैण्डपंपों को सुधरवाए जाने एवं नए हैण्डपंप खनन का कार्य करवाया जाने के संबंध में, नया बस स्टैण्ड से दाऊजी मन्दिर होते हुए गोलंबर तक रैली निकालकर तहसील पहुंचे। जहां एसडीएम शुभम शर्मा को समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि उक्त समस्याओं का निराकरण यदि एक सप्ताह के अन्दर नहीं किया गया, तो बहुजन समाज पार्टी जिला भिण्ड के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और उस आंदोलन में यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में सुनील सिंह बघेल, एडवोकेट दिलीप बौद्ध, लाल सिंह कुशवाह, एडवोकेट यशवंत पटवारी, संजय जाटव, मेघसिंह नरवरिया, सेवानिवृत्त मेजर अंतराम प्रजापति, रफीक खान सहित लगभग एक सैकड़ा लोग मौजूद थे।