भिण्ड, 05 अप्रैल। जिले के मालनपुर एवं असवार थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो विवाहिताओं ने पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना पुलिस को रामकुमार पुत्र राममूर्ति शर्मा उम्र 51 साल निवासी ग्राम किशूपुरा थाना सुरपुरा, हाल हनुमान चौराह के पास मालनपुर ने सोमवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि उसकी पुत्री श्रीमती अंजू पत्नी राजीव तिवारी उम्र 25 साल निवासी ग्राम कैथवा, थाना कुठौंद जिला जालौन उप्र ने मायके में कमरे में छत के पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसी प्रकार असवार थाना क्षेत्रांतग्रत ग्राम चुरूली निवासी रामबिहारी पुत्र रतिराम बघेल उम्र 50 साल ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी रिश्तेदार श्रीमती सीमा पत्नी भानसिंह बघेल उम्र 42 साल ने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिकाओं के शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।